हलो दोस्तो मै बनारसी बाबु। एक छोटे से शहर का एक साधारण सा लडका हूँ ।
आपके हिन्दी ब्लाग जगत मे यह मेरा पहला कदम है।
मै एक साधारण से व्यापारी परीवार से हू।
एवम जीवन व्यापन के लीये अपने पारीवारिक व्यवसाय का चुनाव किया है।
हिन्दी टाईपिग मै हाथ बहूत slow है।
एवम computer कि कोइ खास जानकारी नही है।
फ़िर भी काफी सोच कर आज हमने भी ब्लोग लिख्नने कि शुरुवात कर ही दी, इस आशा के साथ कि हमे भी साइबर सन्सार के गुरु जनो का आशीर्वाद एव दोस्तो का साथ अवश्य मिलेगा।
वैसे हमे समझ नही आ रहा था, कि हम किस विषय पर लिखें, तो हमने आपनी तकलीफ़ के बारे मे लिखने का फैसला किया,
अब आप पुछेगे कि भाइ आपको तकलीफ है किससे,
तो श्रिमान हमे है तकलीफ़ इन software company से ये अपने बनाये सोफ़्ट्वेयरो का अनाप शनाप दाम मागतीं है, ज़िनका हम लोग कुछ खास इस्तेमाल नही करते है।
अब हमने देखा कि भाइ ये अग्रेजी वाले तो धडल्ले से सोफ़्ट्वेयर के क्रेक किजेन पैच इत्यादि का इस्त्माल करके मुफ़्त का माल उड रहे है ।
और हम हिन्दी वालो के पास ऐसी कोइ साइट ही नही है।
ये तो बहुत ना इन्साफी है।
कोइ बात नही हाज़िर है बनारसी बाबु
तो भाइओ आप नेट पर सर्फ़िग करते वक्त spyware से कभी ना कभी परेशान तो हुए हि होगे,
और यदि नही हुए तो कभी ना कभी होगे जरुर,
और शायद आपने Ad-Aware SE personnel के बारे मे सुन रखा होगा जो कि फ्री है।
मगर इसके Professional Edition की कीमत करीब 2200 Rs. है ।
जो कि हाज़िर है आपके लिये बिल्कुल मुफ़्त
तो डाउनलोड करें
click here for download
एव rar को extract करने के लिये winrar का उपयोग करे उपयोग करे जो कि free for limited use है।
इसे यहाँ से download करें
फाइल extract करने का Password है :- www.warezteam.com
हा भाइ पसन्द आने कमेन्टस जरुर लिखें ।
Thursday, October 26, 2006
Subscribe to:
Posts (Atom)