Saturday, December 09, 2006

आइये explorer मे context menus बनाये

चलिये आज हम explorer मे context menus बनाना सीखते है। इससे आप windows explorer मे किसी भी फाइल या फाइलो को सेलेक्ट कर right क्लिक कर किसी  भी प्रोग्राम के साथ open कर सकते है।

मै यहाँ example के लिये नोटपैड को target application की तरह इस्तमाल कर रहा हूँ, मगर आप किसी भी application को चुन सकते है।

 

फिर आप windows key + R दबाये या start बटन पर क्लिक करे तथा Run पर क्लिक करे , Run डयलोग बाक्स खुल जायेगा|

वहाँ regedit टाइप करेके enter दबाये।

 

 

रजिस्ट्री एडीटर इस प्रकार खुल जायेगा।

चेतावनी:- रजिस्ट्री computer का अत्यन्त समंवेदनशील भाग है, अत: इसमे किसी भी प्रकार का परिवर्तन करने से पुर्व इसका बैकअप अवश्य ले लें।

बैकअप लेने हेतु इसके file मीनू मे export पर क्लिक करें। तथा बैकअप फ़ाइल को सेव करे।

इसके बाद आप HKEY_CLASSES_ROOT पर क्लिक कर उसे expand करे

हम यहाँ "*" नाम के फोल्डर को खोज रहे है, जो की लिस्ट मे पहला सब-फोल्डर ही होना चाहिए "*" एक wildcard है, जो कि हर प्रकार के फाइल extensions से मैच होता है।

अब आप "*" फोल्डर पर बने "+" पर क्लिक कर के फोल्डर को expand करें , यदी आप यहाँ shell नाम का फोल्डर देखते है, ध्यान दें shellex नही बल्की shell,

तो आप अगले पैराग्राफ़ की तरफ़ बढ सकते है, अन्यथा आप "*"  फोल्डर पर right क्लिक कर मीनू मे से new / key को चुने तथा नये key को shell नाम दे

 

 

 

अब हमे shell key मे इक और नयी key जोडने की आवश्यकता है। इसके लिये आप shell फोल्डर मे right क्लिक करे तथा मीनू मे से new / key को चुने तथा नये key को कोइ यथोचित नाम दें, जैसे की opennotepad

 

 

इसके बाद आप opennotepad पर क्लिक करे तो आप दायीं तरफ वाले pane मे default नाम की string देखेंगे ,

इस पर आप डबल क्लिक करें वहाँ Edit String नामका डायलोग बौक्स ओपेन हो जायेगा, यहाँ आप वह टाइटल दें जो आप किसी फाइल को right क्लिक करते वक्त देखना चाहेंगे मै यहाँ Open With Notepad टाइटल दे रहा हुँ।

 

 

 

अब हमे वह प्रोग्राम डिफाइन करना है, जिसे हम context menu मे select करते वक्त execute करना चाहते है। इसके लिये opennotepad  फोल्डर पर Right-click करे तथा New/Key को सेलेक्ट करे तथा इस नये Key  को  Command नाम दें।

 

 

 

इसके बाद आप Command पर क्लिक करे और आप दायीं तरफ वाले pane मे default नाम की string पर आप डबल क्लिक करें वहाँ Edit String नामका डायलोग बौक्स ओपेन हो जायेगा उसमे Value data फील्ड मे आप अपना मनचाहा command इस प्रकार दीजिए,

मै यहाँ notepad.exe %1 का इस्तमाल कर रहा हुँ।

 

 

 

Finally, अब आप अपने नये context menu को टेस्ट करे इसके लिये Windows Explorer मे किसी भी फाइल पर right-click करे, आपके पास "Open With Notepad" नामका नया context menu आइटम होना चाहिए और इसे सेलेक्ट करने पर कोइ भी फाइल notepad मे launch हो जायेगी।

 

 

 कृपया अपने कमेन्ट्स अवश्य दे।

आपके  कमेन्ट्स से ही हमे ये ब्लोग लिखने की प्रेरणा मिलती है।

Tuesday, December 05, 2006

हाजिर है एक वीडीयो कन्वर्टर

हलो दोस्तो कैसे है आप , काफ़ी कम कमेन्टस देख कर निराशा होती है। और नारद पर भी नये चिठ्ठो का पन्जिकरण बन्द है। चलिये कोइ बात नही, हम तो यो ही लिखने कि कोशिश करते रहेंगे।

एक छोटा (केवल 3.67 mb) मगर काफी प्रभावशाली वीडीयो कन्वर्टर प्रोग्राम Total Video Converter  मै इसका काफी प्रयोग करता हुँ।

 

 

 

यह काफी सारे फार्मेट मे फाइलो की अदला बदली की सुविधा देता है। साथ ही विडीयो से आप gif एनीमेशन swf या flv आदी बना सकते है। तथा चाहे तो आपने mobile से खिचे गये video को mpeg मे बदल कर vcd मे burn कर सकते है। या फिर लगभग किसी भी फार्मेट को 3gp इत्यादी फर्मेट मे बदल कर अपने mobile मे इस्तमाल कर सकते है।

साथ ही इसमे total video player  भी शामिल किया हुआ है। जो कि बहुत सारे फार्मेट को चलाने मे सछम है। और इसमे बार बार codec डाउनलोड करने की कोइ समस्या भी नही है।

अब आप इसे खुद ही इस्तमाल करके देखे तो इसकी उपयोगिता का अहसास हो जायेगा।

इसे यहाँ से डाउनलोड करे।

यह ट्रायल वर्जन मे है । रजिस्टर्ड वर्जन यहाँ से खरीदा जा सकता है, सिर्फ 49 डालर मे,

और जो भाइ लोग बिना खरीदे रजिस्टर्ड वर्जन इस्तमाल करना चाहते हो वो आगे ध्यान से पढे,

सर्वप्रथम आप वीडीयो कन्वर्टर प्रोग्राम से पुरी तरह बाहर निकले,

फिर आप windows key + R दबाये या start बटन पर क्लिक करे तथा Run पर क्लिक करे , Run डयलोग बाक्स खुल जायेगा|

वहाँ regedit टाइप करेके enter दबाये।

 

 

रजिस्ट्री एडीटर इस प्रकार खुल जायेगा।

चेतावनी:- रजिस्ट्री computer का अत्यन्त समंवेदनशील भाग है, अत: इसमे किसी भी प्रकार का परिवर्तन करने से पुर्व इसका बैकअप अवश्य ले लें।

बैकअप लेने हेतु इसके file मीनू मे export पर क्लिक करें। तथा बैकअप फ़ाइल को सेव करे।

 

इसके पश्चात आप

HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\iTinySoft\Total Video Covnerter

पर जायें।  आपकी screen कुछ इस प्रकार नजर आयेगी

 

 

 

 इसके बाद आप आगे की कार्यवाही दिये हुए क्रमानुसार ध्यानपुर्वक करे

सर्व प्रथम आप IENum पर right क्लिक करे तथा contex menu मे modify पर क्लिक करें

edit DWORD value नामक box ओपेन हो जायेगा

 

 

 

इसमे value data वाले स्थान पर

9193919d

को टाइप करे। ok पर क्लिक करे।

इसके बाद आप quality पर right क्लिक करे तथा contex menu मे modify पर क्लिक करें Edit String नामक box ओपेन हो जायेगा,

इसमे value data वाले स्थान पर Normal लिखा होगा उसे मिटाये तथा स्थान को खाली ही छोड कर ok पर क्लिक करे।

इसके बाद आप  shijian पर right क्लिक करे तथा contex menu मे delete पर क्लिक करें ok करे।

इसके बाद आप  खाली स्थान पर कही भी right क्लिक करे तथा New अन्तर्गत string value को चुने

एवं उसे RegCode नाम दें,

इसके बाद आप RegCode पर right क्लिक करे तथा contex menu मे modify पर क्लिक करें Edit String नामक box ओपेन हो जायेगा इसमे value data वाले स्थान पर नीचे लिखे लाइन को copy paste करे,

 

As U Know Im Do It Just 4 Fun Only! Greets 2 All My Friends !!! Cracked By BANA // RASIBAA BOOO | Cracked Under Funin BL Ogsp - Otdotcomic Bass

 

उसके बाद ok पर क्लिक करे। इसके बाद आप  खाली स्थान पर कही भी right क्लिक करे तथा New अन्तर्गत DWORD value को चुने एवं उसे Shijian नाम दें।

 

इसके बाद आप  Shijian पर right क्लिक करे तथा contex menu मे modify पर क्लिक करें

edit DWORD value नामक box ओपेन हो जायेगा ,इसमे value data वाले स्थान पर

442a1b38

को टाइप करे। ok पर क्लिक करे।

screen कुछ इस प्रकार नजर आयेगी

 

 

 

ध्यान दे कि आपने सब कुछ बताये गये क्रमानुसार ही किया हो,  इसके पश्च्यात रजिस्ट्री एडीटर से exit हो जाये ।

टोटल वीडीयो कन्वर्टर प्रोग्राम को start करे आप देखेंगे की प्रोग्राम रजिस्ट्रर्ड वर्जन हो गया है।

वैसे भी खुद क्रेक किये प्रोग्राम को इस्तमाल करने का आनंद ही कुछ और होता है। तो इस्तमाल करे और आनन्द लें,

हाँ और आपने कमेन्ट्स अवश्य लिखे जिससे हमे आपके विचारो का ज्ञान प्राप्त हो सके, और हमे इस ब्लोग को बेहतर बनाने मे मदद मिल सके। 

Tuesday, November 28, 2006

जेनुइन विन्डोज ना हो तो क्या करे

मित्रो, पाईरेटेड सोफ्टवेयर कि समस्या सोफ्टवेयर इन्डसट्री के लिये काफी बडी है। मगर ये भी सच है कि, हमारे देश मे computer के प्रचार प्रसार मे इन पाईरेटेड सोफ्टवेयरो की भूमिका भी काफी बडी है।

आज भी हमारे देश मे 80% से भी ज्यादा computer पर पाईरेटेड सोफ्टवेयर इस्तमाल किये जाते है।

और शायद जो सोफ्टवेयर सबसे ज्यादा पईरेसी का शिकार है, वो है विन्डोज हालाकी अब ज्यादातर ब्रान्डेड computers के साथ विन्डोज की लाइसेन्स्ड कौपी आती है।

मगर फिर भी असेम्बल्ड PC में जिनका मर्केट शेयर 60%-65% है, मे  पाईरेटेड सोफ्टवेयर ही इस्तमाल किये जा रहे है।

माइक्रोसोफ्ट के लिये ये अवश्य ही बडी समस्या है। जिसके लिये  माइक्रोसोफ्ट वालो ने जेनुइन Validation प्रोग्राम शुरु किया है।

जिसके तहत हमे किसी भी important update को डाउनलोड करने से पहले  अपने windows की कौपी को validate करना होता है।

और साथ ही Windows Genuine Advantage Validation tool अपने आप ही आटोमेटिक अपडेट के जरिए हमारे computers  मे इन्स्टाल हो जाती है। WGA tool हर महीने अपडेट होती रहती है।

इसी कडी मे WGA tool v1.5.540.0 में Windows Genuine Advantage Notification (KB905474) को शामिल किया गया है।

यह Notification tool आपके विन्डोज मे लागआन करने पर आपको चेतावनी देता है कि आपकी विन्डोज की कौपी जेनुइन नही है। और आपको कुछ समय का इन्तेजार करवाने के बाद जब आप लोगिन होते है तो आपके सिस्टम ट्रे मे ये सन्देश पाप अप करता रहता है कि विन्डोज की कौपी जेनुइन नही इसे जेनुइन बनाए।

अब उसके लिए आपको खरीदनी होगी लाइसेन्स्ड कौपी और चुकाने होंगे पैसे। अब इस नोटीफिकेशन टूल को झेल चुके मेरे कुछ मित्रो को इससे छुटकारा पाने के लिये अपने सिस्टम को फार्मेट तक करवाना पड गया,

और सिस्टम फार्मेट करवाने के बाद आटोमेटीक अपडेट को बन्द रखने की मजबूरी अलग से।

तो ये लिजीए इससे छुटकारा पाने का तरीका

सबसे पहले इस फाइल को डाउनलोड करे zip फाइल का पासवर्ड है:- banarasibaaboo

अब zip फाइल को extract करें उसके बाद आप 

%system root%:\WINDOWS\system32

डायरेक्टरी मे जाए और वहा से

LegitCheckControl.dll

WgaLogon.dll

WgaTray.exe

इन फाइलो को डाउनलोड किये हुए इनके क्रेक version से बदल दें। चाहे तो पहले इन फाइलों का बैकअप भी लेकर रख सकते है । विन्डोज इन फाइलो को चालु हालत मे डिलीट नही होने देता है, इस लिये इन्हे इस move on boot  सोफ्टवेयर की सहायता से boot करते समय बदले इसे यहाँ से  डाउनलोड  करे यह व्यक्तीगत उपयोग के लिये   मुफ़्त है। सिस्टम रिबुट करे।

 और अपने सिस्टम को फिर से पहले की तरह एन्जोय करे। और आटोमेटीक अपडेट का भी मजे से इस्तमाल करे ये फाइले restore नही होंगी।

ये तरीका मेरा अपने xp professanol पर चेक किया हुआ है। और दो महीनो के दौरान मुझे कोइ समस्या नही आइ।

वैसे अब तो मेरा विन्डोज जेनुइन बन चुका है वो भी बिना एक भी पैसा खर्च किये ,लेकिन उस तरीके को यहा इस प्रकार छापना उचित नही होगा।

हाँ और कृपया अपने कमेन्ट्स यहाँ जरुर लिखें, क्योकी Replying Doesn't Cost Anything But It Can Bring A Smile To The Face Of The Poster. बाकी फिर कभी.

Thursday, October 26, 2006

हलो दोस्तो मै बनारसी बाबु। एक छोटे से शहर का एक साधारण सा लडका हूँ ।
आपके हिन्दी ब्लाग जगत मे यह मेरा पहला कदम है।
मै एक साधारण से व्यापारी परीवार से हू।
एवम जीवन व्यापन के लीये अपने पारीवारिक व्यवसाय का चुनाव किया है।
हिन्दी टाईपिग मै हाथ बहूत slow है।
एवम computer कि कोइ खास जानकारी नही है।
फ़िर भी काफी सोच कर आज हमने भी ब्लोग लिख्नने कि शुरुवात कर ही दी, इस आशा के साथ कि हमे भी साइबर सन्सार के गुरु जनो का आशीर्वाद एव दोस्तो का साथ अवश्य मिलेगा।
वैसे हमे समझ नही आ रहा था, कि हम किस विषय पर लिखें, तो हमने आपनी तकलीफ़ के बारे मे लिखने का फैसला किया,
अब आप पुछेगे कि भाइ आपको तकलीफ है किससे,
तो श्रिमान हमे है तकलीफ़ इन software company से ये अपने बनाये सोफ़्ट्वेयरो का अनाप शनाप दाम मागतीं है, ज़िनका हम लोग कुछ खास इस्तेमाल नही करते है।
अब हमने देखा कि भाइ ये अग्रेजी वाले तो धडल्ले से सोफ़्ट्वेयर के क्रेक किजेन पैच इत्यादि का इस्त्माल करके मुफ़्त का माल उड रहे है ।
और हम हिन्दी वालो के पास ऐसी कोइ साइट ही नही है।
ये तो बहुत ना इन्साफी है।
कोइ बात नही हाज़िर है बनारसी बाबु
तो भाइओ आप नेट पर सर्फ़िग करते वक्त spyware से कभी ना
कभी परेशान तो हुए हि होगे,
और यदि नही हुए तो
कभी ना कभी होगे जरुर,
और शायद आपने Ad-Aware SE personnel के बारे मे सुन रखा होगा जो कि फ्री है।
मगर इसके Professional Edition
की कीमत करीब 2200 Rs. है ।
जो कि हाज़िर है आपके लिये बिल्कुल मुफ़्त
तो डाउनलोड करें

click here for download

एव rar को extract करने के लिये winrar का उपयोग करे उपयोग करे जो कि free for limited use है।
इसे यहाँ से
download करें
फाइल extract करने का Password है :-  www.warezteam.com
हा भाइ पसन्द आने कमेन्टस जरुर लिखें ।